संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने की विकास कार्यों की समीक्षा, 30 जून तक पूरा करने के दिए निर्देश

अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्किट के कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी : कृषि मंत्री चंडीगढ़ DIGITAL DESK ||    हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अ…

चित्र

अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्किट के कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी : कृषि मंत्री




चंडीगढ़ DIGITAL DESK ||   हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्किट गन्नौर (सोनीपत) में चल रहे विकास कार्यों को आगामी 30 जून 2026 तक पूरा कर लें, ताकि इस मार्किट को शुरू किया जा सके। राणा आज यहां अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्किट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।



कृषि मंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को कहा कि यह मार्किट हरियाणा के किसानों के लिए ख़ास फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे फ़लों और सब्जियों की बिक्री अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस मंडी में 20 लाख टन प्रति वर्ष बागवानी उत्पाद का व्यापार होने का अनुमान है , ऐसे में राज्य के किसानों को उनके बागवानी एवं कृषि उत्पाद को एक ही जगह बेचने की सुविधा मिल जाएगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि यह मंडी विश्व स्तर पर फल व सब्जी उत्पादकों को उनकी कृषि आय बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विपणन सुविधा प्रदान करेगी ।


श्याम सिंह राणा को समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि इस मंडी का क्षेत्रफल 554 एकड़ है एवं इस मंडी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 17 शैडों और 13 बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी शैड अलग-अलग बागवानी उत्पादों के लिए चिह्नित किए गए हैं, जिसमे मुख्यतः आम, केला, सेब व तरबूज व अन्य मिक्श-फ्रूट शामिल हैं। इनके अलावा टमाटर, प्याज व अन्य विभिन्न सब्जियां, फूल, मछली व मीट तथा विदेशी पैवेलियन के साथ ही किसानों के लिए शैड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 13 बिल्डिंग जैसे कि किसान विश्राम गृह , वर्कशॉप, पुलिस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, रिटेल जॉन, संस्थान बिल्डिंग, मजदूरों के लिए डोर मैट्री का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्किट में चल रहे सड़क निर्माण, पार्किंग का कार्य तथा बरसाती पानी की निकासी एवं सीवरेज व्यवस्था से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक मे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, एच.आई.एच.एम.सी.एल. के प्रबंध निदेशक श्री मुकुल कुमार, मुख्य अभियंता श्री मोहिन्द्र सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/bnAg3RY

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ