संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : ब्लैकआउट को लेकर सभी पार्षदों के साथ मेयर सुमन बहमनी ने की बैठक, जनता से की सहयोग की अपील

रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा यमुनानगर में पूर्ण ब्लैकआउट, नागरिकों से एकजुटता की उम्मीद यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   यमुनानगर में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे त…

चित्र

रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा यमुनानगर में पूर्ण ब्लैकआउट, नागरिकों से एकजुटता की उम्मीद






यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  यमुनानगर में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक संपूर्ण ब्लैकआउट रहेगा। इस निर्णय को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने नगर निगम कार्यालय में सभी पार्षदों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में ब्लैकआउट की तैयारियों, जनता को जागरूक करने और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।


मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि यह ब्लैकआउट एक विशेष एहतियाती योजना का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य जनसुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाना है। हम सभी से निवेदन करते हैं कि वे इस अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखें और नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर के हर वार्ड में पार्षदों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को समय रहते सूचना दें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करें।




मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सभी एकजुट होकर इस ब्लैकआउट में प्रशासन का साथ दें और यमुनानगर को एक जिम्मेदार नागरिक समाज का उदाहरण बनाएं। 
नगर निगम प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाएं ब्लैकआउट के दौरान सक्रिय रहेंगी। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक वस्तुएं जैसे टॉर्च, मोबाइल चार्जर, इन्वर्टर, पीने का पानी व अन्य जरूरी चीजें पहले से तैयार रखें।


ब्लैकआउट के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना जरूरत घर से बाहर न निकले और बिजली के उपकरणों का उपयोग बंद कर दें, ताकि किसी प्रकार की तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि हम सब  एकजुट होकर हर चुनौती का सामना कर सकता है। स्वयं भी जागरूक हो और आसपास के लोगों की भी जागरूक करे। मौके पर पार्षद रीना रस्तोगी, अरुण कुमार, जयंती स्वामी, रुचि, भानू प्रताप, , प्रियांक शर्मा, भावना, किरण, संतोष, तिलक राज, मनु कृष्ण सिंगला, संदीप धीमान, दीक्षित कुमार, उज्जवल बनयाल, हरजीत आनंद, विक्रम राणा, मंजीत कौर, रुचि शर्मा आदि मौजूद रहे।

https://ift.tt/IvsnJAj

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ