शहर के विकास को दी जाएगी गति, सफाई व्यवस्था होगी बेहतर - अखिल पिलानी
यमुनानगर DIGITAL DESK || नव नियुक्त नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी (आईएएस) ने निगम कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने नगर निगम कार्यालय को निरीक्षण कर हर शाखा की व्यवस्था को जांचा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में चल रहे विकास कार्यों को तीव्रता देना, सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाना, शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बताना, मानसून से पहले सभी नालों की सफाई, जनहित में किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देना रहेगी। इसके साथ साथ निगम कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का समय पर समाधान कराना, सभी कार्य नियमानुसार सुचारू रूप से कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यभार संभालने के बाद निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु शाखा, अकाउंट ब्रांच, टैक्स ब्रांच, आईटी लैब, शिकायत कक्ष, स्थापना शाखा, नागरिक सुविधा केंद्र, सहायक नगर योजनाकार, सफाई शाखा, ऑडिट ब्रांच, स्ट्रीट लाइट शिकायत कक्ष समेत विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और वहां की व्यवस्था जांची। निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने कार्यालय में आए शहरवासियों से बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
वहीं, अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शहरवासी को अपने काम के लिए बार बार भटकना न पड़े। न ही उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। इसलिए कर्मचारी उनका कार्य समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने निगम कर्मियों से भी बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय आए और निष्पक्ष व ईमानदारी से कार्य करें। अपना काम निर्धारित समय पर सुचारू ढंग से करें। कार्यालय में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका समय पर समाधान करें। पेंडिग पड़ी शिकायतों और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी किसी कार्य से क्षेत्र में जा रहा है तो वह मूवमेंट रजिस्टर में अपनी मूवमेंट भरकर जाए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों का भी त्वरित समाधान हों।
टिप्पणियाँ