महापौर सुमन बहमनी ने तिलक नगर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
मौके पर ही अधिकारियों को दिए निर्देश
यमुनानगर DIGITAL DESK || महापौर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 20 के तिलक नगर में पार्षद विक्रम राणा के साथ दौरा किया। उन्होंने कॉलोनी की गली गली जाकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था व अन्य नागरिक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर ने गलियों व नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थानों से गंदगी के ढेर खत्म करने पर विशेष ध्यान दिया। जिन स्थानों पर गंदगी मिली, उसे तुरंत साफ कराया गया। जहां कमी नजर आई, उसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान महापौर बहमनी ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। निवासियों ने सफाई व्यवस्था के साथ जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और सड़कों की खराब हालत जैसी शिकायतें महापौर के समक्ष रखीं। महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
महापौर बहमनी ने कहा कि वह हर सुख-दुख में जनता के बीच और जनता के साथ खड़ी हैं। निरीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर उनकी प्राथमिकता है और इसमें सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर वार्ड में रोजाना सफाई हो। नाला सफाई के कार्यों में भी तेजी लाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें और सुनिश्चित करें कि नागरिक सुविधाओं में कोई कमी न रहे। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ व साफ शहर बनाने में सहयोग दें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा केवल निगम के वाहन में ही डाले। उसे खुले, खाली प्लाट या नालों में न डाले। खुले में गंदगी डालने वाले को रोककर शहर को स्वच्छ बनाए।
टिप्पणियाँ